बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथियों के बाद अब यहां बंदरों का आतंक, कई लोग हो चुके हैं घायल - etv bihar hindi news

बिहार के नवादा में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है. बंदरों के झुंड ने अबतक कई लोगों को जख्मी भी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Terror Of Monkeys In Nawada
Terror Of Monkeys In Nawada

By

Published : Oct 26, 2021, 4:18 PM IST

नवादा: जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत में लोग बंदरों के आतंक (Terror Of Monkeys In Nawada) से काफी परेशान हैं. बंदरों के भरमार होने से नगरवासी डरे सहमे रहते हैं. यहां के कई मोहल्लों मलिकटोला,बभनटोली,बीच बाजार,नीचे बाजार,माहुरी टोला आदि में बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है. वहीं स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बंदरों से डरे सहमे रहते हैं.बंदरों के आतंक से लोग परेशान तो हैं ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- बंदरों के आतंक से लोगों में खौफ, बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में घुसकर बंदर घरेलू सामान को नष्ट कर देते हैं और छत पर सूखने वाले कपड़े को फाड़ देते हैं. यहां तक कि कभी-कभी घर में रखे मोबाइल को भी उठाकर ले चले जाते हैं, जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कभी-कभी बंदरों के झुंड की चपेट में आने से लोग बुरी तरह घायल भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कैमूर में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार

बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों तक से कई बार लोगों द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया. वहीं लोगों की मांग है कि बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जल्द अभियान चलाया जाए नहीं तो लोगों का जीना दूभर हो जाएगा. इस बाबत रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि चार बंदरों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मिली है. जल्द ही बंदरों के झुंड पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा. बताते चलें इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने रजौली वासियों की नींद उड़ा दी थी. अब बंदरों ने आतंक मचा रखा है.

यह भी पढ़ें-भोजपुर: बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान, लोगों में डर का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details