नवादाःजिले के केजी रेलखंड पर लगातार 19वें दिन भी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से जहां लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं. वहीं, रेलवे को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दरअसल, किउल-गया रेलखंड पर पिछले 19 दिनों से कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से करीब दर्जनों मेल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिससे होली में आये लोगों को वापस काम पर लौटने में काफी परेशानी हो रही है.
नवादाः ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी, लाखों के राजस्व का भी नुकसान - bihar latest news
कामाख्या एक्सप्रेस, भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी-सिकंदरा एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले पैसेंजरों को काफी परेशानी हो रही है.
अब तक लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान
चीफ कमर्शियल क्लर्क सूरज कुमार का कहना है कि जहां रिजर्वेशन में 200-250 पैसेंजर प्रत्येक दिन रन कर रही थी. जिससे औसतन 1 लाख 61 हजार 318 रुपये आ रहे थे. वहीं, यह घटकर 176 पैसेंजर पर आ गई है और इससे प्राप्त होने वाले राजस्व महज 69 हजार 450 रुपये पर सिमट कर रह गया है. साथ ही अनारक्षित टिकट सिस्टम के तहत जहां 1200 पैसेंजर प्रत्येक दिन रन कर रही थी और इससे औसतन 43 हजार 465 रुपये की राजस्व प्राप्त हो रही थी. वहीं, अब महज 265 पैसेंजर प्रत्येक दिन रन कर रही है. जिससे मात्र 8 हजार 370 रुपये की राजस्व प्राप्त हो पा रही है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
वहीं, कामाख्या एक्सप्रेस, भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी-सिकंदरा एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले पैसेंजरों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही नवादा से दिल्ली जाने वाले एकलौते ट्रेन के रद्द होने से भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.