नवादा: जिले के कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख रीना राय ने की. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. पंचायत समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत मनरेगा अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 50 लाख राशि की वार्षिक योजना सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया.
ये भी पढ़ें-पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी
पंचायत समिति की बैठक
पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि बैठक में मौजूद मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मनरेगा की योजनाओं को पारित किया गया. इसके पहले बैठक में बगैर सूचना अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने की बात कही गई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और वन विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.
सहयोग देने वालों का जताया अभार
वहीं, अपने कार्यकाल के अंतिम पंचायत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड प्रमुख रीना राय ने 5 साल तक विकास कार्यों को पूरा करने में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में उनके नेतृत्व में सभी विभागों में अधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से निर्विवाद ढंग से काफी विकास कार्य किया गया है.