नवादा:जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली से नक्सल अभियुक्त सोनू भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रजौली पुलिस और एसएसबी के संयुक्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक उसपर आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
नवादा: पुलिस और SSB की संयुक्त छापेमारी में नक्सली सोनू भुइयां गिरफ्तार - Naxalite accused Sonu Bhuiyan arrested
नवादा में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया है. उस पर कई मामले दर्ज हैं.
एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर भानेखाप जंगल में रजौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में नक्सल अभियुक्त सोनू भुइयां पिता स्व. कृष्णा भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
रजौली थाना में दर्ज है मामला
बता दें कि अभियुक्त पर रजौली थाना केस नं- 197/17, 21 जुलाई 2017, आईपीसी की धारा- 147,148 149, 353, 307 और 27 आर्म्स एक्ट और 18, 19, 20 यूएपी एक्ट के नक्सल अभियुक्त हैं. फिलहाल, अभियुक्त को कोर्ट में पेशी के लिए भेजा जा रहा है. अभियुक्त रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव का रहने वाला है.