नवादा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. तस्करों द्वारा आये दिन नए-नए तरीके इजात किये जा रहे हैं. बिहार पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नवादा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब के धंधेबाज लक्जरी बोलेरो में विशेष तहखाना बना विदेशी शराब का तस्करी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना :इस संदर्भ में नवादा पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो में भारी मात्रा में शराब तस्करी के लिए आ रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर प्रसाद बीघा मोहल्ला स्थित केनरा बैंक के पास खड़ी बोलरो की पुलिस ने जांच की. बोलेरो की तलाशी ली में पहले तो शराब नहीं मिली, लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो बोलेरो में कई गुप्त जगह बना कर रखे गए अंग्रेजी शराब रखी मिली.
बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी:बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete liquor ban in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार (cm Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान को दरकिनार करते हुए अपराध और घरेलू हिंसा को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया था. लेकिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है.
ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना