बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: LPG गैस एसोसिएशन ने बांटा मास्क, डीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन - नवादा

डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को मास्क वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. जिले में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

mask distribution program
मास्क वितरण कार्यक्रम

By

Published : Apr 20, 2021, 4:44 PM IST

नवादा:कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नवादा में विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार मास्क वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को शहर के प्रजातंत्र चौक पर एलपीजी गैस एसोसिएशन की ओर से मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा ने किया. मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती भी मौजूद थे. डीएम ने कहा "एलपीजी गैस एसोसिएशन द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा है. यह सराहनीय पहल है. कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए."

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
"कोरोना तेजी से फैल रहा है. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. घबराने की जरूरत नहीं है. जिले में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर कराएं."- यशपाल मीणा, डीएम, नवादा

यह भी पढ़ें-CORONA: बोले डिप्टी CM- नहीं टूटी कोरोना की चेन तो उठाएंगे जरूरी कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details