नवादा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद दिखें. सभी ने छठ की तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर बनेगा वॉच टावर:वहीं, जिला अधिकारी ने नवादा नगर परिषद क्षेत्र स्थित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वॉच टावर एवं निरंतरण कक्ष बनाने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर दंडाअधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.