बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जिस राईस मिल की तैयारी अधूरी है उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा', धान खरीद को लेकर नवादा डीएम - Bihar News

Nawada News नवादा डीएम उदिता सिंह (Nawada DM Udita Singh) ने धान खरीदारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस दारौन डीएम ने कहा कि जिस राईस मिल की तैयारी अधूरी है उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

धान खरीदारी को लेकर अधिकारी के साथ बैठक करती नवादा डीएम उदिता सिंह.
धान खरीदारी को लेकर अधिकारी के साथ बैठक करती नवादा डीएम उदिता सिंह.

By

Published : Dec 27, 2022, 11:07 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा डीएम उदिता सिंहने जिले में धान खरीदारी में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जो राईस मिल पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है, उस मिल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. जो मिल पूर्ण रूप से तैयार है, सिर्फ उसका ही रजिस्ट्रेशन करें. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबिहार में धान खरीद की गति सुस्त, अरवा चावल पर रोक के आदेश पर भड़का विपक्ष

समस्या होने पर तुरंत सूचित करेंः डीएम ने बताया कि नवादा में धान खरीद (paddy purchase in nawada) के लिए जिले में कुल 201 समिति बनाई गई है. जिसमें 187 पैक्स एवं 14 व्यापार मंडल है. इस बार जिले का कुल संभावित उत्पादन 227921 एमटी है. धान खरीद का लक्ष्य 84028 एमटी रखा गया गया है. जिले में चयनित समितियों की संख्या-177 है. सभी चयनित पैक्स में धान की खरीदारी की जाएगी. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचित करें.

जिले में 30 राईस मिल हैंः डीएम ने बताया कि जिले में कुल निबंधित राईस मिलों की संख्या 30 है. सरकार की ओर से आपूर्ति की गई सीएमआर की राशि 4.41 करोड़ है. धान अधिप्राप्ति में सबसे ज्यादा कौआकोल प्रखंड से 2810.10 एमटी धान अधिप्राप्ति हुई है. सबसे कम मेसकौर प्रखंड का 430.80 एमटी है. जिले के अन्य प्रखंड में भी धान खरीद में तेजी लाने का काम करें. कहीं कोई परेशानी है तो विभाग को इसकी सूचना दें.

विभिन्न मुद्दों की समीक्षाः बैठक में धान खरीद के लिए किसानों के निबंधन, भुगतान, समितियों का चयन, प्रमादी पैक्सों की स्थिति, राईस मिलों के निबंधन की स्थिति, निबंधित राईस मिलों के सत्यापन, चयनित समितियों का राईस मिल से संबद्धता आदि विषयों पर समीक्षा की. बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन, प्रियंका सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details