बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग तैयार, आज शाम 5 बजे तक निर्धारित बूथों पर पहुंच जाएगी EVM मशीन - loksabha election

नक्सल प्रभावित बूथ को CPF कवर करेगा और सामान्य बूथ पर बीएमपी और माइक्रो ऑब्जर्वर टीम तैनात रहेगी. वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. ताकि कोई भी गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत मिल सके और कार्रवाई की जाए.

अधिकारी

By

Published : Apr 10, 2019, 9:29 AM IST

नवादा: जिले में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण यानी 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक आज कोई भी उम्मीदवार रैली, सभा, भाषण या रोड शो नहीं कर सकेंगे. प्रचार के लिए उपयोग की जाने वाली गाड़ियां भी आज सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी.

विशेष निगरानी में जाएगी ईवीएम मशीन
उन्होंने चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि, आयोग ने पोलिंग पार्टी को रीजनल सेंटर पर डिस्पैच कर दिया था जो आज अपने निर्धारित बूथ पर पहुंच जाएंगे. साथ ही पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट माइक्रो ऑब्जर्वर स्टेटिक टीम को ईवीएम के साथ रवाना कर देंगे ताकि वह आज 5 बजे तक अपने बूथ पर पहुंच जाएं.

जानकारी देते अधिकारी

वीडियोग्राफी की हुई है व्यवस्था
इसके अलावे पोलिंग बूथ लोकेशन की पहचान की गई है जिसमें नक्सल प्रभावित बूथ को CPF कवर करेगा और सामान्य बूथ पर बीएमपी और माइक्रो ऑब्जर्वर टीम तैनात रहेगी. सारे जगहों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. ताकि कोई भी गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत मिल सके और उस पर आगे की कार्रवाई की जाए.

विशेष बलों की हुई तैनाती
उन्होंने यह भी बताया कि नवादा विधानसभा में मॉक पोल 6 बजे के बजाय साढ़े पांच बजे ही शुरू होगी हो जाएगी. इसकी सूचना भी उम्मीदवारों को दी जा रही है. अन्य जगहों पर निर्धारित समय यानी 6 बजे से ही मॉक पोल होगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण है 17 सीपीएफ और 18 बी एम पी के टीम को लगाया गया है. रजौली और गोविंदपुर में शाम 4 बजे तक ही मतदान हो पाएगा.
बता दें कि इस बार मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1899 है. जिसमें 138 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी और 31 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी ताकि कोई गड़बड़ी हो तो तत्काल सूचना मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details