नवादा: 2020 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को नवादा व्यवहार न्यायालय में लगाई जाएगी. सुनवाई के लिए 11 बेंचों का गठन किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोक अदालत का आयोजन किया है. इस बार लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए काफी तैयारियां की गई हैं.
नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत आज, सुनवाई के लिए 11 बेंचों का गठन - Secretary in charge of Authority Abhinav Kumar
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए 11 बेंच गठित की गई है, ताकि अधिक से अधिक मामले का निपटारा हो सके.
3200 लोगों को भेजे गए समन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए 11 बेंच गठित की गई है, ताकि अधिक से अधिक मामले का निपटारा हो सके. इस बार करीब 3200 लोगों को समन भेजे जा चुके है, ताकि दोनों पक्ष समय पर आकर मामले का निपटारा कर सकें. इसमें किसी भी पक्ष को अधिवक्ता की जरूरत नहीं पड़ती. सारी समस्या आपस में सुलझा ली जाती है.
इन मामलों का होना है निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवारिक वाद, बैंक संबंधी समस्याएं, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, चेक बाउंस और दुर्घटना बीमा जैसे मामलों का निपटारा किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि इन सभी मामलों में बिना किसी खर्च के समस्याएं सुलझाई जाती है. राष्ट्रीय लोक अदालत लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक पेंडिंग मामलों का निपटारा करना है.