बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mukesh Sahni Sankalp Yatra: 'निषाद समाज को SC का आरक्षण देना होगा'- नवादा में मुकेश सहनी की हुंकार - वीआईपी नेता मुकेश सहनी

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में शुक्रवार को नवादा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि निषाद समाज को एससी का आरक्षण देना होगा. मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव में जाकर निषाद समाज के लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Mukesh Sahni
Mukesh Sahni

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 10:41 PM IST

मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो.

नवादा: बिहार के नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी मैदान में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी की आरक्षण संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ वीआईपी प्रमुख सह पूर्व मंत्री मुकेश साहनी का स्वागत किया. इस दौरान सीतामढ़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज जागरूक हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Nishad Reservation sankalp yatra: मुकेश सहनी ने 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

"आज दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में निषादों को एससी का आरक्षण मिल रहा है लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है. आरक्षण दिलाने के लिए ही 101 दिनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं. तीनों राज्यों के 80 जिलों में जाना है."- मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो

निषाद समाज झांसे में नहीं आने वालाः पूर्व मंत्री ने कहा कि निषाद समाज की सभी उपजातियों बिंद, बेलदार, नोनिया, चौहान, मल्लाह को एससी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. आरक्षण दिलाने के लिए ही वो संकल्प यात्रा पर निकले हैं. तीनों राज्यों के 80 जिलों में जाना है. अपने लोगों को एकजुट कर संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि अबतक सभी पार्टियों ने निषाद समाज को छलने का काम किया है. अब यह समाज किसी के झांसे में नहीं आने वाला है.

निषाद समाज को जागरूक करने की मुहिमः मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव में जाकर निषाद समाज के लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय निषाद समाज का होगा. सोच-समझ कर निर्णय लेने की जरूरत है. इस मौके पर पप्पू चौहान, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कांति, गोरेलाल चौहान, राम विलास चौहान, विद्या भूषण केवट आदि लोगों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Mukesh Sahani: 'हमारी प्राथमिकता लोकसभा सीट नहीं, निषाद आरक्षण है.. हरि सहनी को अपना संकल्प याद रखना चाहिए'

इसे भी पढ़ेंः Mukesh Sahani Chariot: राजमहल से कम नहीं मुकेश सहनी का 4 करोड़ का रथ! फर्नीचर, लाइटिंग, पेंटिंग.. अटैच्ड बाथरूम के साथ बेडरूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details