बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में तालीबानी सजा! बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा - minor beaten up virul video

बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो नवादा का बताया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

svd
sfdv

By

Published : Nov 30, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:50 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में बिस्किट चोरी के आरोप में एक नाबालिग की जमकर पिटाई (Minor Beaten Up For theft Of Biscuits) कर दी गई. नाबालिग को उल्टा लटकाकर दबंगों ने जमकर पिटाई की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Minor Beating Video Viral In Nawada) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना की चर्चा इलाके में जोर-शोर से हो रही है.

इसे भी पढ़ें:LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र (Warisliganj Police Station In Nawada) के चांदीपुर सौर का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिस्किट चोरी के आरोप में दुकानदार विपिन सिंह ने नाबालिग को पकड़ लिया. इसके बाद नाबालिग की पिटाई करते हुए अपने घर ले गया. जहां नाबालिग का पैर रस्सी से बांधकर छप्पर से उल्टा लटकाकर पिटाई करनी शुरू कर दी. दुकानदार विपिन सिंह ने आरोप लगाया है कि नाबालिग ने दुकान से बिस्किट चोरी की है. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने विपिन सिंह की पूरी करतूत का वीडियो बनाकर कैमरे में कैद कर लिया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: साइकिल चोरी का आरोप लगा युवक को पोल से बांधकर पीटा, देखते रहे लोग

इस मामले को लेकर जब वारिसलीगंज थाना प्रभारी से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं बच्चे की मां ने बताया कि विपिन सिंह के द्वारा 40 हजार रुपये की मांग भी की गई है. इसके साथ ही दुकानदार ने कहा है कि रुपये न देने के बदले में ही बच्चे की पिटाई की जा रही है.

हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नाबालिग को अपने साथ ले गई. वहीं नाबालिग की पिटाई करने वाला आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया. इस घटना को लेकर बच्चे के परिजन काफी परेशान हैं. इसके साथ ही आसपास के इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details