बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मृतक कैदी के परिजनों से मिले मंत्री श्रवण कुमार, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

नवादा मंडल कारा में हुई कैदी की मौत के बाद सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उनके परिजनों से मिलने पौरा गांव पहुंचे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की दोबारा नहीं हो इसके लिए जांच कराई जाएगी.

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

By

Published : Aug 20, 2019, 3:33 AM IST

नवादा: पिछले हफ्ते नवादा मंडल कारा में हुई कैदी की मौत के बाद सोमवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उनके परिजनों से मिलने कादिरगंज ओपी क्षेत्र स्थित पौरा गांव पहुंचे. उन्होंने मृत कैदी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं, उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

कैदी के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

मुआवजे का आश्वासन

परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, इस घटना में संलिप्त दोषी बख्शे नहीं जाएंगें. परिवार को कानूनी तौर पर विधिसम्मत सरकारी मुआवजा भी दिलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की दोबारा नहीं हो इसके लिए जांच कराई जाएगी.

कैदी के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

पूरा मामला
बतादें कि पिछले दिनों नवादा मंडलकारा में कैदी दिनेश यादव की मौत हो गई थी. जिससे गुस्साये अन्य कैदियों ने जमकर जेल के अंदर हंगामा किया था. बताया जा रहा है कि कैदी दिनेश यादव जदयू के कार्यकर्ता भी थे. हालांकि जेलर के द्वारा फौरन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गुस्साये मृतक के परिजनों ने प्रजातन्त्र चौक पर शव को रखकर को घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया था. वहीं, सोमवार को कैदी के परिजनों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details