नवादा: जिले में अचानक भ्रमण पर पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने गुरुवार को रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत के चटकरी गांव स्थित बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान का मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने खदान की भौगोलिक स्थिति और वहां पर अवैध खनन में जुटे अभ्रक माफिया और मजदूर की वस्तु स्थिति का आकलन किया. इस दौरान उन्होंने खनन समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें-नवादा जहरीली शराबकांड: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, मुअवाजे की मांग की
अवैध खनन रोकने के लिए ठोस कदम
बंद पड़े शारदा अभ्रख खदान में अवैध खनन की सूचना पर खनन एवं भूतत्व मंत्री ने बताया कि बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान को लीज पर देने की विभागीय तैयारियां चल रही है. जल्द ही इसे लीज पर दिया जाएगा. साथ ही खदान के लीज होने तक उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है.
करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान
उन्होंने कहा कि अवैध खनन से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जो चिंता का विषय है. वे लोग लीज में होने वाली प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही लीज की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. लीज की प्रक्रिया को लेकर वन विभाग, खनन विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया है.
लीज खत्म होने के बाद से अवैध खनन
खनन मंत्री ने कहा कि वर्षों पहले यहां पर अभ्रक खनन के लिए टेंडर हुआ करता था. कंपनी का लीज खत्म होने के बाद यहां अवैध खनन होने लगा है. बिहार में कई जगहों पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई है. इसी क्रम में वे खदान का आकलन करने नवादा पहुंचे हैं. खदान का स्थल निरीक्षण करने के बाद इस बात के खुलासे हुए हैं, कि बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान में अवैध खनन हो रहा है.