बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान का खनन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

नवादा में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने शारदा अभ्रख खदान का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन में जुटे अभ्रख माफिया और मजदूर की वस्तु स्थिति का आकलन किया. खदान के लीज होने तक उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही.

नवादा
नवादा

By

Published : Apr 8, 2021, 10:28 PM IST

नवादा: जिले में अचानक भ्रमण पर पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने गुरुवार को रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत के चटकरी गांव स्थित बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान का मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने खदान की भौगोलिक स्थिति और वहां पर अवैध खनन में जुटे अभ्रक माफिया और मजदूर की वस्तु स्थिति का आकलन किया. इस दौरान उन्होंने खनन समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

ये भी पढ़ें-नवादा जहरीली शराबकांड: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, मुअवाजे की मांग की

अवैध खनन रोकने के लिए ठोस कदम
बंद पड़े शारदा अभ्रख खदान में अवैध खनन की सूचना पर खनन एवं भूतत्व मंत्री ने बताया कि बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान को लीज पर देने की विभागीय तैयारियां चल रही है. जल्द ही इसे लीज पर दिया जाएगा. साथ ही खदान के लीज होने तक उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है.

खनन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान
उन्होंने कहा कि अवैध खनन से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जो चिंता का विषय है. वे लोग लीज में होने वाली प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही लीज की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. लीज की प्रक्रिया को लेकर वन विभाग, खनन विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया है.

लीज खत्म होने के बाद से अवैध खनन
खनन मंत्री ने कहा कि वर्षों पहले यहां पर अभ्रक खनन के लिए टेंडर हुआ करता था. कंपनी का लीज खत्म होने के बाद यहां अवैध खनन होने लगा है. बिहार में कई जगहों पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई है. इसी क्रम में वे खदान का आकलन करने नवादा पहुंचे हैं. खदान का स्थल निरीक्षण करने के बाद इस बात के खुलासे हुए हैं, कि बंद पड़े शारदा अभ्रक खदान में अवैध खनन हो रहा है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी और नवादा की घटनाओं में सरकार का रवैया ढीला : राजद

अवैध खनन को रोकने की पूरी तैयारी
खनन अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. स्थानीय अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी कर अवैध खनन को रोकने की पूरी तैयारी के साथ कोशिश की जाएगी. अवैध खनन रोकने को लेकर पुलिस पिकेट बनना जरूरी है. पुलिस पिकेट बनाए जाने के बाद अवैध खनन को रोकने में कामयाबी मिल सकेगी.

80% आबादी अवैध उत्खनन में लगी
वन विभाग बिना शस्त्र के इस क्षेत्र में छापेमारी करेगी तो वन विभाग के अधिकारियों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. कई मौकों पर ऐसी स्थिति उत्पन्न भी हुई है. पूर्व में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने छापेमारी टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर जेसीबी को छुड़ा लिया था. कई बार पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लगभग 80% आबादी अभ्रक के अवैध उत्खनन में लगी है. लिहाजा इसके नेटवर्क को तोड़ पाना काफी कठिन कार्य है.

ये भी पढ़ें-नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर सहायक निदेशक खान विजय प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details