नवादाः जिले के वारसलीगंज के मंजौर की रहनेवाली मेडिकल की छात्रा पूजा की किर्गिस्तान (रूस) में मौत के बाद परिजनों ने सरकार से उसे को वतन लाने की गुहार लगाई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा ना हो सका. आखिरकार पूजा का पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ विदेश में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दरअसल, पूजा को वतन लाने की पुरजोर कोशिशें की गई. जिसमें नवादा के जनप्रतिनिधियों का का भी साथ मिला. उनके प्रयास संतोषजनक थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फ़्लाईट सेवाएं कम होने के कारण शव का आने निश्चित नहीं था. परिजनों ने आपस में राय-मशवरा कर वहीं पर हिन्दू सनातन रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार का आदेश दिया. जिसके बाद पूजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से पूजा का परिवार काफी सदमे में है.
हिन्दू रीति रिवाज किया गया अंतिम संस्कार
पूजा के चाचा रामविलास सिंह ने बताया कि सरकार या हमारे जनप्रतिनिधियों की तरफ से जो प्रयास किए गए उससे हमें काफी संतुष्टि मिली. लेकिन कोरोना महामारी का दौर चल रहा था. इंटरनेशनल फ्लाइट बंद थी, ऐसे में यह निश्चित नहीं हो पा रहा था कि शव कब आ पाएगा. विदेश मंत्रालय से फोन आया जिसमें 19 तारीख बताई गई. फिर हमलोगों ने सोचा कि अगर 19 को शव आता है तो फिर एक बार हमारा परिवार सदमे में आ जाएगा. यही सब सोचकर हमलोगों ने वहीं अंतिम संस्कार करने का आदेश दे दिया.