नवादा: नवादा रेलवे स्टेशन से दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ट्रैक पर काम चलने की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नवादा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 53626/ 53629 (अप-डाउन) दोनों को रद्द किया गया है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द रहेगी. इसके साथ ट्रेन संख्या 53615 और 07010 के समय में भी परिवर्तन किया गया है. शेखपुरा रेलवे ट्रैक पर एएनआई के काम चलने की वजह से यात्रियों को यह परेशानी हो रही है.
'स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं है'
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन रद्द होने से नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यहां ट्रेन आने के संबंध में कोई सूचना नहीं है. इससे स्टेशन पर काफी भीड़ हो गई है. यहां बैठने और ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे काफी परेशानी हो रही है.
यात्री और स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा का बयान एएनआई के कार्य से हो रही परेशानी
वहीं, स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शेखपुरा में रेलवे का एएनआई कार्य चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. शेखपुरा को बरबीघा से जोड़ा जा रहा है. इससे और गाड़ियों का परिचालन अलग-अलग दिशा में भी हो सकेगा. दो ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों का आवागमन निर्धारित समय पर ही किया जा रहा है.