बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: किसानों को सौगात, 2 अक्टूबर को CM नीतीश करेंगे 14 सिंचाई परियोजनाओं का विस्तार

इन परियोजनाओं से नवादा के करीब 40-50 हजार किसानों को फायदा मिलेगा. अकेले हिसुआ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को इससे काफी लाभ मिल सकेगा.

खेत

By

Published : Aug 21, 2019, 8:29 PM IST

नवादा: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे किसानों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने जल, जीवन और हरियाली अभियान के तहत 14 सिंचाई परियोजनाओं को 38 करोड़ रुपये की लागत से आहर-नहर-पाइन का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया है.

सरकार के इस निर्णय से किसानों में काफी खुशी है. लघु सिंचाई विभाग की ओर से इन सभी परियोजनाओं के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं. इस अभियान के तहत सात प्रखंडों के अंतर्गत आने वाली बड़ी भू-भाग को पटवन की सुविधा मिल पाएगी.

नवादा से ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

38 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार
14 सिंचाई परियोजनाओं के कायाकल्प के लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से 38 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है. इन परियोजनाओं से जिले के करीब 40-50 हजार किसानों को फायदा मिलेगा. अकेले हिसुआ प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को इससे काफी लाभ मिल सकेगा.

खुश किसान

इन योजनाओं का होगा जीर्णोद्धार

  • नवादा-झुनाठी प्रखंड के आहर-पाइन के लिए 146.869 लाख
  • गोविंदपुर प्रखंड के अवनैया आहर-पाइन के लिए 498.377 लाख
  • पकड़ी बरावां प्रखंड के गुलनी आहर-पाइन के लिए 420.410 लाख
  • बेलकुंडा आहर पाइन सिंचाई के लिए 188.669 लाख
  • देवधा आहर के लिए 297.165 लाख
  • ओहारी-नजरडीह सिंचाई योजना के लिए 398.63 लाख
  • हिसुआ प्रखंड के हदसा-बढ़ौना, भादसेनी वीयर योजना के अवशेष कार्य के लिए 757.4 लाख
  • सोनसा आहर-पाइन के लिए 277.90 लाख
  • बजरा-मोहम्मदपुर आहर-पाइन के लिए 277.90 लाख
  • कौआकोल प्रखंड के केवाली आहर-पाइन के लिए 207.970 लाख
  • गंगासागर आहार पाइन के लिए 149.500 लाख
  • चहल फुलडीह आहर के लिए 73.992 लाख
  • काशीचक प्रखंड के अंकुरिया बांध के जीर्णोद्धार के लिए 54.071लाख
  • वीरनामा- भाउआर आहार-पाइन के लिए 114.444 लाख
  • 40-50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ
    बंजर जमीन

किसानों में खुशी
गांव के किसान रामानुज का कहना है कि यह बड़ी खुशी की बात है. सरकार के इस कदम से हजारों किसान लाभान्वित होंगे. वहीं, एक अन्य किसान संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि पानी आएगा तो उन्हें खेती करने में काफी सुविधा मिलेगी.

किसानों के खेत

2 अक्टूबर को CM करेंगे उद्धाटन
इस बारे में जिला लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र कुमार ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली अभियान के तहत निविदा किया गया है. सात प्रखंडों में चल रहे 14 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 38 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इसका टेंडर कर दिया गया है. 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसरा उद्घाटन करेंगे. उसके बाद से यह कार्य शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details