बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में छठ पर्व के दौरान फटा गैस सिलेंडर, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी - Chhath Puja 2022

नवादा में छठ पर्व में शामिल होने एक परिवार अपने पैतृक आवास पहुंचा था. परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक छठ पूजा करने में जुटे थे. इसी दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इससे परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोग जख्मी (Many injured due to cylinder explosion) हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में छठ पूजा के दौरान फटा सिलेंडर
नवादा में छठ पूजा के दौरान फटा सिलेंडर

By

Published : Oct 30, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 1:10 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में भी छठ पूजा के दौरान गैस सिलेंडर फटनेकी जानकारी मिली. एक दिन पहले औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर फटा था, जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आज नवादा में गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Cylinder Explosion During Chhath Puja in Nawada) हो गए हैं. यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत हिसुआडीह मुंशी टोला की है. यहां एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, पुलिसकर्मी समेत 30 लोग आग में झुलसे

नवादा में छठ पर्व के दौरान फटा गैस सिलेंडर

छठ पर्व मनाने आये थे नवादाः मिली जानकारी के अनुसार टेकारी गया में रह रहे आलोक कुमार छठ पर्व मनाने अपने पैतृक आवास हिसुआडीह मुंशी टोला पहुंचे थे. उनके राजगीर रोड हिसुआ निवासी भाई के यहां छठ पर्व हो रहा था. रविवार की सुबह में अपने बंद घर में खाना बनाने के लिए एक साल से रखे गैस टंकी को खोला तो वह ब्लास्ट कर गया. इसमें आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार, पिंटू कुमार पिता लल्लू प्रसाद , मिथुन कुमार 5 वर्ष , व्यूटी कुमारी 4 साल जख्मी हो गए.

सभी पावापुरी रेफर: सिलेंडर विस्फोट के बाद आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. यहां से स्थिति गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया. हादसे में सभी की हालत चिंताजनक है. घटना के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह हिसुआ पीएचसी पहुंचे और पावापुरी के मुख्य चिकित्सक से बात की और बेहतर सुविधा अविलंब देने की आग्रह किया. घटना की सूचना से पूरा हिसुआ में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर हिसुआ थानाध्यक्ष दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी किया.

Last Updated : Oct 30, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details