नवादा:जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रत हो गया. बुधवारा गांव में शुक्रवार की शाम हुई बारिश में रविन्द्र रविदास, महेन्द्र रविदास और सुरेन्द्र रविदास का मिट्टी का मकान पुरी तरह ध्वस्त हो गया. इस घटना में घर में रहे लोग बाल-बाल बच गए. वहीं, अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी, जिससे बारिश का पानी और बाढ़ का पानी घर में घुस गया. पानी का निकास नहीं होने के कारण कई मकान ध्वस्त हो गया. लोगों के रहने के लिए एक भी रूम नहीं बचा है. पीड़ित परिवार इस बारिश में खुले आसमान में अपने छोटे-छोटे बच्चे को लेकर रहने को विवश है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि बारिश का पानी का कोई निकास नहीं रहने के कारण हमलोगो के घर में बारिश का पानी घुस जाता है.
दलित टोला में घुसा में बाढ़ और बारिश का पानी
लोगों का कहना है कि भुसड़ी नदी से इस गांव में पानी आता है. यह नदी ककोलत पहाड़ से शुरु होती है, जो अवनैया पुल के पास सकरी नदी में मिल जाती है. लेकिन नदी का बांध पिछले एक साल से टुटा हुआ है, जिससे नदी का पानी बुधवारा गांव घुस जा रहा है. उस नदी का पानी का निकास बुधवारा गांव के पास नहीं है ,नदी का बाढ़ का पानी निकास नहीं रहने के कारण दलित टोला में बारिश का पानी घुस जाता है, जिससे लोग तबाह है.