नवादा:मकर संक्रांति का पर्व (Makar Sankranti 2023) आने वाला है. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. मिठाई दुकानदार भी तिल और तिलकुट को बेचने के लिए स्टॉक तैयार कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर नवादा जिले में फूड एवं सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food and Safety Department) की टीम ने शहर के कई मिठाई की दुकानों में छापा (Sweets Shop Raided In Nawada) मारा. इन दुकानों से तिल और तिलकुट के सैम्पल एकत्रित किया गया है, जो जांच के लिए लैब भेजा गया.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में मिलावटी मिठाई की बिक्री पर शिकंजा, खाद्य संरक्षण विभाग ने शुरू की छापेमारी
जांच के लिए तिलकुट के सैम्पल लैब भेजे गए: दरअसल, जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर तिलकुट का निर्माण कई दुकानों में हो रहा है. लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सही तिलकुट मिल सके, उसके लिए टीम ने शहर के कई दुकानों से तिलकुट और तिल के सैंपल लिए. कलेक्ट किए गए सैम्पल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधिक दुकान पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान दर्जनभर मिठाई दुकान से सैम्पल लिए गए हैं.