बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: आभूषण की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - Jewelery shop caught fire

नवादा जिले में आभूषण व्यवसायी के दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग से दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जल गया.

नवादा
नवादा

By

Published : Mar 6, 2021, 10:41 PM IST

नवादा: जिले के नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा में एक आभूषण व्यवसायी की दुकान में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, तभी ये घटना घटी. आसपास के लोगों ने दमकल विभाग के साथ-साथ दुकानदार को भी सूचना दी.

ये भी पढ़ें-नवादा: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
सूचना के बाद पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने शटर के अंदर किसी तरह से पाइप डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. दुकानदार के पहुंचने पर शटर को खोलकर दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया. जब तक आग को बुझाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी. जिसके कारण दुकान के अंदर रखा सभी समान जल गया.

लाखों का सामान जलकर हुआ राख
दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा करीब दो ढाई लाख का सामान जल गया. सामान जलने से काफी नुकसान हो गया. घटना के बाद दुकानदार सुजीत कुमार काफी मायूस है. दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details