नालंदा:देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है. किसान अपने उपजाए गए फसल, सब्जी की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं इन किसानों को उपजाए गए अपने सब्जियों का सही दाम भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन इफेक्ट: पेड़ में लगे कटहल हो रहे बर्बाद, मजबूर हैं किसान - Jackfruit tree
लॉकडाउन के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. सही दाम नहीं मिलने के कारण किसानों ने कटहल को पेड़ों में ही छोड़ दिया.
किसानों को नहीं मिल रहा सही दाम
दरअसल, बिहारशरीफ के दीपनगर में किसान कटहल का पेड़ लगाकर उसका पैदावार करते हैं. कई किसान इससे ही जुड़े हैं. इस सीजन में किसानों को कटहल की बिक्री से काफी लाभ होता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण किसान को कटहल का दाम नहीं मिल पा रहा है. बताया जाता है कि कटहल के उत्पादन में जिले के कई किसान लगे हुए हैं. इससे किसान को काफी लाभ होता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण किसान इसकी बिक्री नहीं कर पा रहा है.
कटहल को पेड़ में ही छोड़ दिया
हालात यह है कि महाजन इसकी खरीद की औने-पौने दाम में करना चाह रहे हैं. किसान को उसके उत्पादन का दाम सही नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि किसान कटहल को पेड़ में ही छोड़ दिया है. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों के अनुसार जिनके पास कटहल के 10 से 12 पेड़ हैं, उन्हें इस सीजन में एक से सवा लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है, लेकिन इस बार औने-पौने दाम लगने के कारण नुकसान हो रहा है.