बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में चोरों का तांडव, घर के मालिक को बंधक बना कर लूट लिए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी - Theft by taking owner hostage in Nawada

बिहार के नवादा (nawada crime news) में चोरोें का तांडव देखने को मिल रहा है. जिले में बीतेी रात दो घरों में चोरों (theft in nawada) ने घर के मालिक समेत परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर घर से लाखों रुपए के जेेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

गृहस्वामी को बंधक बनाकर दो घरों से लाखों की चोरी
गृहस्वामी को बंधक बनाकर दो घरों से लाखों की चोरी

By

Published : Nov 24, 2022, 2:44 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में चोरी (crime in nawada) की घटना सामने आई है. मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का है. जहां बुधवार की देर रात दो अलग-अलग घरों में अज्ञात चोरों ने घर के मालिक समेत परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के नकदी और जेवरात की चोरी की और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कौआकोल थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें-नवादा में 13 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत नकदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर चोर फरार:प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात बाजितपुर निवासी शिक्षिका लवली आनन्द के घर से 8 भर सोना एवं डेढ़ किलो चांदी समेत 10 हजार रुपये की नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया. वहीं दूसरी ओर इसी गांव के सुबोध यादव के घर 4 भर सोना और 10 ग्राम चांदी की चोरी की गई. घटना के बावत शिक्षिका पति परमानन्द ने बताया कि जब वे लोग अपने घर में सोए हुए थे. अज्ञात चोरों द्वारा उनलोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

छानबीन में जुटी पुलिस:घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक दो बार पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई है और हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है.

"घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस दो बार घटनास्थल पर पहुंचकर हर विंदु से जांच शुरू कर दिया है".- राजीव कुमार पटेल, प्रभारी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details