नवादा:सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपने जन गण मन यात्रा को लेकर लगातार सभा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वे नवादा पहुंचेंगे. जहां वे जिले के गोनवां स्थित आईटीआई मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा को संबोधित करेंगे. सभा करीब दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगी.
आज नवादा में गरजेंगे कन्हैया कुमार - कन्हैया कुमार की जन गण मन रैली
कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर आईटीआई मैदान में पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. जहां मंच को तिरंगा से सजाया गया है.
नवादा में कन्हैया कुमार
सभा को लेकर तैयारी पूरी
कन्हैया कुमार के आगमन को लेकर आईटीआई मैदान में पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. मंच को तिरंगा रंगों से सजाया गया है. वहीं, मैदान में देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं.
29 फरवरी को समाप्त होगी यात्रा
बात दें कि कन्हैया कुमार 30 जनवरी को बापूधाम से जन गण मन यात्रा पर निकले हैं. जो कि 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जाकर समाप्त होगी. यात्रा के दौरान वे सीएए और एनआरसी का जमकर विरोध कर रहे हैं.