नवादा:बिहार के नवादा में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी (Husband killed his wife). घटना जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लच्छू बीघा गांव की है. वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पत्नी के रंग से थी पति को चिढ़, सुपारी देकर रच दी हत्या की साजिश.. 2 शूटर गिरफ्तार
पति ने की पत्नी की हत्या: घटना के संबंध में मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि उसकी बहन केसरी देवी की शादी एक साल पूर्व लच्छू बीघा गांव के दीपू चौहान के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल में उसकी बहन को किसी न किसी बात को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी क्रम में आज उसकी हत्या कर दी गई.