नवादा: लॉकडाउन की वजह से दवाइयां लाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए नवादा जिला दवा विक्रेता संघ ने जिले में होम डिलीवरी की शुरुआत की है. इस सुविधा के लाभ के लिए लोग अपने फोन या व्हाट्सएप से घर बैठे दवाइयां मंगवा सकते हैं. संघ की इस पहल से यहां लोगों को घर बैठे दवा मिल सकेगी. वहीं, घरों से बाहर निकलने का सिलसिला भी काफी कम होगा.
लॉकडाउन में बाहर निकलकर दवा खरीदना बंद, होम डिलीवरी की सुविधा शुरू
अब लॉकडाउन में घर से बाहर निकलकर दवा खरीदने का झंझट खत्म हो गया है. नवादा जिले में दवा विक्रेता संघ फोन या व्हाट्सएप पर ऑर्डर करने से घर तक दवा पहुंचाएंगे.
व्हाट्सएप से मंगवा सकते हैं दवा
जिले में इस पहल की शुरुआत करने वाले नवादा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश रॉय ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिले के किसी भी व्यक्ति या रोगी को जरूरत हो तो अपने मोबाइल या व्हाट्सएप से 9431843500 पर दवाई की डिमांड कर सकते हैं. दवाइयां उनके घर तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पहुंच जाएंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गंभीर प्रशासन
हम लोगों का यह प्रयास है कि हर हालत में लोगों तक दवाइयां पहुंचे. साथ ही, हमने यह कार्य सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिए किया है. पहले दुकानों पर दवाइयां लेने के लिए भीड़ लगी रहती थी. अब इस सुविधा के हो जाने से न सिर्फ दुकानों पर भीड़ लगनी कम होगी बल्कि लोगों का सड़क पर निकलना भी कम होगा.