नवादा:हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नीतू देवी की जीत हुई. इसके बाद समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके चलते बुधवार और गुरुवार की सुबह समर्थकों की काफी भीड़ उनके आवास पर देखने को मिला.
नवादा: हिसुआ विधानसभा कांग्रेस विधायक नीतू देवी की जीत, समर्थकों ने किया स्वागत - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
‘हम अपने ससुर स्व. आदित्य सिंह के अधूरे कार्य को पूरा करूंगी. उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास और महिलाओं के मान-सम्मान के लिए प्रयासरत रहूंगी’: नीतू देवी, विधायक, कांग्रेस
बिहार चुनाव के परिणाम
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं. अंतिम तौर पर घोषित नतीजों में भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई हैं.