नवादा:बिहार के नवादा में घर के बाहर खेलने के दौरान अचानक छत की रेलिंग गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घर की इकलौती बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा मामला रविवार की देर शाम का है.
ये भी पढ़ें-Saran News: सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल की छत गिरी, बाल-बाल बची छात्राएं
नवादा में छत की रेलिंग गिरने से 2 बच्चों की मौत : मृतक बच्ची की पहचान जैकी मांझी की 3 वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृतक बच्चे की पहचान अनिल लाल के बेटे 8 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गई है. जबकि अनिल लाल की 6 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों बच्चों को चिंताजनक हालत में पावापुरी की मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
एक ही घर में किराए के मकान पर रहते है दोनों परिवार : स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों पीड़ित परिवार मिर्जापुर के इलाका में एक ही घर में किराए के मकान में रहते हैं. इस परिवार के सदस्य मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं. रविवार की घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
दूसरे बच्चे की आज इलाज के दौरान मौत : स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे एक साथ घर के बाहर खेल रहे थे. उसी दौरान अचानक छत की रेलिंग गिरने से बच्चे उसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद तीनों बच्चों को परिजन अस्पताल ले गए. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरी की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
घर के इकलौते चिराग की मौत :जैकी मांझी की 3 वर्षीय पुत्री माही कुमारी की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. परिवार के लोगों का कहना है कि काफी मन्नत के बाद घर में बेटी का आगमन हुआ था. घर के इकलौते चिराग को भगवान ने छीन लिया. सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि'रविवार की शाम बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान छत की रेलिंग गिर गई, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई.'