नवादा: जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआ पंचायत के दिनाविगहा गांव में कैलाश राजबंशी का मिट्टी का घर गिरने से चार लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर ने सभी को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
नवादा: तेज बारिश में गिरा मिट्टी का मकान, चार जख्मी - तेज बारिश
मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के कारण दिनाविगहा गांव में एक मकान धवस्त हो गया. इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए.
बारिश के कारण गिरा मकान
बताया जाता है कि देर रात तेज बारिश होने के कारण मिट्टी का घर धवस्त हो गया. घर के गिरने से कमरे के अंदर सोए चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
अधिकारियों से मदद की गुहार
वहीं, पीड़ितों ने इसकी सूचना समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को दी. लोगों ने आपदा प्रबंधन के तहत सहायता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. बता दें इसके पूर्व भी प्रखंड में मिट्टी के मकान ध्वस्त हो चुके हैं.