बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप, परिजनों ने कहा- चाय में जहर देकर ली जान - नवादा में जमीन विवाद में हत्या

नवादा में जमीन विवाद में हत्या (Murder in Land Dispute in Nawada) का मामला सामने आया है. परिजनों ने पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप (Former Mukhiya Accused of Murder) लगाया है.

नवादा में चाय में जहर देकर हत्या
नवादा में चाय में जहर देकर हत्या

By

Published : Dec 13, 2021, 8:30 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप (Former Mukhiya Accused of Murder) लगा है. रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत के पूर्व मुखिया और चौथा गांव के रहने वाले मनोज यादव पर अपने भतीजे संजय यादव को चाय में जहर देकर हत्या (Murder by Poisoning Tea) करने का आरोप लगा है. मृतक संजय के साले राजीव रंजन ने ये गंभीर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन लोग घायल

मृतक संजय के साले राजीव रंजन ने बताया कि उनके जीजा झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया में रहते थे. रविवार को चौथा गांव में पैतृक संपत्ति का बंटवारा था, इसी सिलसिले में अपने गांव आए हुए थे. बंटवारा के दौरान ही मनोज यादव, कुलदीप यादव और उनके परिवार के अन्य कई लोगों ने मिलकर उनके जीजा संजय यादव को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया.

जहरीली चाय पीने के बाद उनकी तबीयत जैसे ही बिगड़ी, आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां से डॉक्टर ने चिंताजनक हालत बताते हुए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने पावापुरी ले जाने को कहा. तभी पावापुरी ले जाने के क्रम में ही इनकी रास्ते में मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नवादा में बालू मुंशी से मारपीट कर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे, वाहन को किया क्षतिग्रस्त

दरअसल, रविवार को पूर्व मुखिया के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने जमीन की नापी चल रही थी. परिवार की सभी जमीनों का बंटवारा होना था. वहां पर पूरे परिवार के सदस्य जुटे हुए थे और पटवारी की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है. हालांकि अभी तक स्थानीय पुलिस को परिजन के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details