नवादा: जिले के नरहट थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैखोफ होकर एक मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. वही, पुलिस ने घटनास्थल से कई राउंड गोलियों का खोखा बरामद किया है.
बताया जाता कि अपराधियों ने मल्लिक टोला निवासी अंसारी खातून के घर पर देररात जमकर गोलीबारी किया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस गोलीबारी की घटना की सूचना पर रात्रि में पहुंची पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
वीडियो में देखें फायरिंग के सबूत रात में गोलियों की तड़तड़ाहट
'जब हमलोग रात्रि लगभग 10 बजे खा पीकर सोने गए तो घर के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. हमलोग पुरा परिवार भय से सहम गए. जब घर के खिड़की से बाहर झांककर देखा तो नरहट के हीं मोहम्मद नाजिश जो मंसूर आलम का बेटा और जमामूद अकबाल का बेटा और मानू मियां का बेटा सोहेल सहित कई लोग थे. जो हाथ में रिवॉल्वर लेकर फायरिंग कर रहा था.'- अंसारी खातून, पीड़ित
'उन लोगों ने मुकदमा उठाने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी है. वे लोग हाल में हीं जेल से छुटकर बाहर आया था.'- अंसारी खातून, पीड़ित
मामला दर्ज कर सुरक्षा की मांग
पुलिस ने बताया कि शायद अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग किया है, हर मुद्दे पर जांच किया जा रहा है. महिला ने नरहट थाना में आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई और सुरक्षा की मांग किया है.