नवादा:जमुआरा पंचायत अंतर्गत सिंदुआरी गांव में सोमवार को बच्चू राजवंशी के घर में बिजली की चिंगारी गिरने के कारण अचानक आगलग गई. आग लगने की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें...बेगूसराय में दिखा आग का तांडव, तीन सौ घरों को निगल गया
आग पर पाया काबू
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार मोटर पम्प का पानी एक साथ डाला गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. स्थानीय थाना को अगलगी की सूचना दी गई थी. लेकिन सूचना के बाद जब तक दमकल की गाड़ी आयी, तब तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था. बताते चलें कि ग्रामीण अगर सतर्क नहीं होते और सूझबूझ से काम नहीं लेते तो कई घर इसकी चपेट में आ जाते.