नवादा: जिले के रजौली प्रखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर बगैर मास्क वालों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लगों का चालान काटा. साथ ही उन्होंने मास्क पहनने को लेकर प्रेरित किया गया.
नवादा: मास्क नहीं लगाने वालों पर हुई कार्रवाई, काटा गया चालान और वसूला गया जुर्माना - bihar latest news
बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व सीओ अनील प्रसाद के नेतृत्व में मास्क चेंकिग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चलान किया.
इस अभियान में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व सीओ अनील प्रसाद मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. बीडीओ व सीओ ने रजौली बजरंगबली चौक पर बुुधवार वगैर मास्क पहने निकलने वाले बाइक सवारों, साइकिल सवारों और पैदल चलने वाले लोगों से जुर्माने की राशि वसूल कर उन्हें मास्क दिया.
लोगों को दिया गया मास्क
34 लोगोंं से 1700 रूपये की चालान काट कर जुर्माने की राशि वसूली गई. साथ ही साथ इन लोगों को-दो मास्क भी दिया गया. साथ ही बगैर मास्क के घर से नहीं निकलने की अपील किया गया, जिससे खुद के साथ दूसरे को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हो सके.