बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: नुक्कड़ नाटक के जरिए वित्तीय डिजिटल साक्षरता के प्रति किया गया जागरुक - Financial inclusion officer

वित्तीय समावेशन अधिकारी विनय कुमार अमर उजाला ने लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

नुक्कड़ नाटक

By

Published : Oct 16, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:55 PM IST

नवादा: जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत सेराज नगर गांव में वित्तीय डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके जरिए लोगों को साइबर क्राइम, एटीएम से धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही बैंक में चल रहे विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों किया जागरूक
वित्तीय समावेशन अधिकारी विनय कुमार अमर उजाला ने कहा कि सरकार की ओर से आमजन के अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजना बनाई गई है. जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है. ऐसे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है. उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में वर्तमान समय में फ्रॉड की समस्यों में अधिक इजाफा हो गया है. इस कारण से भारत सरकार नाबार्ड और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से इस तरह के जागरूक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है. लोग इस कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास

ये रहे मौजूद

आयोजित जागरूक कैम्प और नुक्कड़ नाटक में विनय कुमार वित्तीय साक्षरता सलाहकार अधिकारी अमर उजाला प्रभा विश्लेषण अधिकारी नवादा विवेक कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, परशुराम कुमार, सतेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय कुमार मौजूद रहे.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details