नवादा:व्यवहार न्यायायल में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल अपने ही पिस्टल से गोली चलने पर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
नवादा: अपने ही पिस्टल से जख्मी हुई महिला कांस्टेबल, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर - व्यवहार न्यायायल
सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि प्रियंका कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात थी. जहां अचानक उसके पिस्टल से गोली चल गई. एसडीपीओ ने बताया कि पैर में गोली लगी है. बहरहाल गोली कैसे चली इसकी छानबीन की जा रही है.
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
बताया जा रहा है कि व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर 2 पर महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी बैच नंबर 982 अपने ड्यूटी में तैनात थी. तभी अचानक उनके 9 एमएम पिस्टल से गोली चल गई और महिला कांस्टेबल की पैर में गोली लग गई. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गई. गंभीर हालत में कांस्टेबल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रियंका को पटना रेफर कर दिया गया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह कांस्टेबल प्रियंका को देखने सदर अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात थी. जहां अचानक उसके पिस्टल से गोली चल गई. एसडीपीओ ने बताया कि पैर में गोली लगी है. बहरहाल गोली कैसे चली इसकी छानबीन की जा रही है.