बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: गरीबों को जल्द मिलेगा राशन कार्ड, युद्धस्तर पर हो रहा काम - जीविका

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि जीविका दीदियों की तरफ से किए गए सर्वेक्षण से प्राप्त आवेदन मिले हैं. इसके अनुसार सभी जल्द से जल्द राशनकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

nawada
nawada

By

Published : May 8, 2020, 10:31 PM IST

नवादा: कोरोना महामारी के इस घड़ी में कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रयास जारी है. लोगों के हित में जो भी आवश्यक कदम उठाने पर रहे हैं वो उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में सभी जिला प्रशासन को राशन कार्ड निर्गत से संबंधित नये आदेश मिले हैं.

इसके आलोक में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि 2017-18 में राशनकार्ड के लिए हजारों आवेदन आये थे, जिनमें से 32 हजार 771 आवेदन को अपात्र घोषित कर रद्द कर दिया गया था. इसपर सरकार के निर्देशानुसार पुनर्समीक्षा कर सभी अपात्र आवदेन की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसे शीघ्र बनाने का निर्देश मिला है. इस लिए हमलोग तेजी से कार्य कर रहे हैं ताकि इसका निष्पादन जल्द से जल्द हो सके और गरीबों को सरकारी राशन का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

दो शिफ्टों में हो रहा काम
सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने के लिए ने 100-100 ऑपरेटरों की टीम बनाई है जो दो शिफ्ट में दिनरात काम कर रहे हैं. एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक दिन 6 हजार आवेदनों का निष्पादन कर 6 दिनों में इस कार्य को समाप्त कर दें.

जीविका के सर्वेक्षण से प्राप्त आवेदन के बनेगें नए राशनकार्ड
साथ ही इसके अलावे हमलोगों को यह भी निर्देश मिला है कि जीविका दीदियों की तरफ से किए गए सर्वेक्षण से प्राप्त आवेदन मिले हैं. सभी के नए राशनकार्ड बनाए जाऐंगे. अबतक जीविका दीदी के सर्वेक्षण में करीब 57 हजार 399 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें जीविका दीदी 36 हजार 683 और नॉन जीविका दीदी से 20 हजार 705 प्राप्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details