नवादा:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इसे लेकर नवादा जिले में प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. इस क्रम में शनिवार को शहर में कई तरह के अभियान चलाए गए, जिसमें अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शामिल था. इस अभियान के तहत पुलिस ने सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त करवाया .
नवादा: जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान - अतिक्रमण
शनिवार को जिला प्रशासन की तरफ से जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की गई.
लोगों से अपील
नवादा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए गए, इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर एसडीओ उमेश भारती, बीडीओ सदर कुमार शैलेंद्र आदि दल-बल के साथ मुस्तैदी से जुटे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को अतिक्रमण हटाने और साथ ही साथ लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. इस क्रम में जिला प्रशासन ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी.
अतिक्रमण के कारण लगता था जाम
गौरतलब हो कि शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हो जाने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी. इसे देखते हुए ही जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार को सब्जी बाजार में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि दोबारा वो अतिक्रमण नहीं करें.