बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने गोविंदपुर क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण, प्रवासियों के स्किल की ली जानकारी - प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल

डीएम यशपाल मीणा ने जिले में हुनर की खोज अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत क्वारंटीन सेंटर में ठहरे हुए प्रवासियों से उनके अन्दर छिपे स्किल को जानने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उन सभी को जिले में ही रोजगार का अवसर मिल सके.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 17, 2020, 7:54 AM IST

नवादा:जिले केडीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर का अचौक निरीक्षण किया. इस केन्द्र में बाहर कुल 84 प्रवासी श्रमिक ठहरे हुए हैं. डीएम ने प्रवासी श्रमिकों से मिलने के दौरान उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली. हुनर की खोज के तहत उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ प्रवासी श्रमिक प्लास्टिक कार्य में पारंगत हैं.

प्रवासी श्रमिकों के रहने, खाने और दिनचर्या के बारे में जाना कि वे अपना समय कैसे बिता रहे हैं. उन्हें इस सेंटर में किसी प्रकार की शिकायत तो नहीं है. साथ ही क्वारंटीन केन्द्र में प्रवासी श्रमिकों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना.

'प्रवासी श्रमिकों को किसी तरह की न हो परेशानी'
डीएम ने रसाईघर में जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि खाने में इस्तेमाल होने वाले सारे सामान की गुणवत्ता अच्छी है. उन्होंने चावल को भी देखा जिसकी गुणवत्ता अच्छी पायी. केन्द्र में खेल-कूद के लिए वाॅली बाॅल और बैडमिंटन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने केन्द्र के संचालक को निर्देश दिया कि प्रवासी श्रमिकों को किसी तरह का कष्ट न हो. उन्हें समय से नास्ता, भर पेट भोजन कराया जाए.

हुनर की खोज अभियान की शुरूआत
बता दें कि डीएम ने जिले में हुनर की खोज अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत क्वारंटीन सेंटर में ठहरे हुए प्रवासियों से उनके अन्दर छिपे स्किल को जानने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि उन सभी को जिले में ही रोजगार का अवसर मिल सके. इसको लेकर डीएम ने जिलेवासियों और श्रमिकों से भी जिले के वेबसाइट पर दिए गए हुनर की खोज वाले लिंग पर जाकर सुझाव मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details