नवादा: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवादा जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने चुनाव से संबंधित कार्यों के संपादन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैकठ का आयोजन किया है. इस दौरान बैठक में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष झा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डीएम में दी जानकारी
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को जिले भर में 2 हजार 539 मतदान केंद्रों पर सम्पन्न कराने के लिए 14 हजार 334 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिनमें से 9 हजार 533 पुरूष मतदान कर्मी और 4 हजार 801 महिला मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
मतदान कर्मियों और पदाधिकारियों को दिया जाएगा ईवीएम का प्रशिक्षण
डीएम यशपाल मीणा नें कहा कि महिला मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मी और पदाधिकारी को ही लगाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान कर्मियों और पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाए, साथ ही सभी को (M3 ईवीएम) का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें.
मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना करे सुनिश्चित
वहीं, डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों और पदाधिकारी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना भी सुनिश्चित करेंगे, साथ ही मतदान केंद्रों पर भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.