नवादा:समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में नव पदस्थापित चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. वह सभी चिकित्सा अधिकारी से बारी-बारी से व्यक्तिगत परिचय के साथ अवगत हुए. साथ ही उनकी ओर से किये जा रहे कार्यां को भी जाना. उन्होंने कहा कि अपनी समस्या खुल कर हमसे साझा करें. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी की समस्या को तत्काल दूर किया जा सके.
नवादा: DM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश - नवादा लेटेस्ट न्यूज
नवादा में डीएम यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी से अपनी बात रखने को कहा. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी स्तर पर किसी प्रकार की कमी या समस्या हो तो तुरंत अवगत कराया जाए.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
डीएम ने एम्बुलेंस, दवा, ऑक्सीजन, गर्भवती महिलाओं के लिए हाईजिंक की व्यवस्था, शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था हर हाल में मुहैया कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि जो भी चिकित्सा अधिकारी अपनी उपस्थिति शत प्रतिशत रखते हैं. कुशल व्यवहार के साथ मरीजों की देखभाल करते हैं और अच्छे माहौल में सेवा प्रदान करते हैं. ऐसे उत्कृष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी नये चिकित्सा अधिकारी पीएचसी स्तर पर पीजी की तैयारी करना चाहते हैं. उन्हें पीजी तैयारी संबंधी सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
सभी सुविधा कराई जायेगी मुहैया
डीएम ने सभी चिकित्सा अधिकारी से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी अनहोनी से डरने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा की सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी स्तर पर गार्ड की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए. जिससे कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके. उन्होंने एम्बुलेंस कर्मी के साथ बैठक कर एम्बुलेंस की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा है. डीएम ने सभी चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अस्पताल स्तर पर जो भी समस्या हो उन्हें अवगत कराया जाय ताकि चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था को हर हाल में सुधारा जा सके.