बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मतगणना से पहले सड़क पर वाहन जांच करने उतरे डीटीओ, काटा चालान - District Transport Officer Nawada

मतगणना से पहले जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह वाहन जांच के लिए सड़क पर उतरे. उन्होंने सद्भावना चौक पर कई गाड़ियों को रोका और खुद कागजात, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की.

Nawada
सद्भावना चौक पर वाहन जांच करते जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह.

By

Published : Nov 9, 2020, 1:25 PM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. मतगणना से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच कर रही है.

सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह खुद वाहनों की जांच के लिए सड़क पर उतरे. उन्होंने सद्भावना चौक पर कई गाड़ियों को रोका और कागजात, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की. डीटीओ ने तीन कार सवार का सीट बेल्ट न लगाने और एक बाइक सवार का हेलमेट न पहनने के चलते चालान काटा. डीटीओ के साथ परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भी वाहनों की जांच कर रहे थे.

राहुल राय की रिपोर्ट

सीट बेल्ट और हेलमेट की जांच कर रहे हैं. सुरक्षित परिवहन के लिए यह जरूरी है. आम लोग सड़क पर सुरक्षित परिवहन कर सकें, उनके अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे यात्रियों की जीवन की रक्षा की जा सके इसके लिए हमलोगों ने यह अभियान चलाया है. इस अभियान के चलते अधिकतर लोग हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं. इससे सड़क हादसे में मौत की संख्या में कमी आई है.- अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details