बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा मंडल कारागार में छापेमारी, चिलम-चाकू समेत कई संवेदनशील चीजें बरामद - nawada jail

सुबह-सुबह राज्य के कई जिलों में अधिकारियों ने जेलों में छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया. इसी क्रम में नवादा मंडल कारा में भी छापेमारी की गई.

नवादा जेल
नवादा जेल

By

Published : Nov 24, 2020, 3:26 PM IST

नवादा: गृह विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार बिहार की कई जेलों में छापेमारी की गई. इसी क्रम में नवादा मंडल कारा जेल में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, अपर पुलिस अधिक और प्रशिक्षु आईपीएस चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में जेल से आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है.

मंगलवार सुबह की गई छापेमारी में जेल से ताश की 4 गड्डी, खैनी 250 ग्राम, चुनौटी- 21 पीस, 01 मोबाइल, 06 चार्जर, 2 ईयर फोन, 2 चाकू, 1 चिलम, 1 ब्लेड बरामद की गई. छापेमारी की सूचना मिलते ही जेल के अंदर हड़कंप मच गया. ये छापेमारी तकीबन साढ़े तीन घंटे तक चली.

मौजूद रहे कई वरीय अधिकारी
मंडल कारा के अधीक्षक महेश रजक ने बताया कि यह छापेमारी रूटिन वर्क के तहत की गई है. छापेमारी के दौरान हमलोगों ने जेल के एक-एक वार्ड की सघन चेकिंग की है. छापेमारी के क्रम में नवादा डीएम से लेकर कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details