बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः रिक्शा-ठेला चालक और फुटपाथ दुकानदारों के बीच मास्क व साबुन का वितरण - अधिकारी देवेंद्र सुमन

नगर विकास एवं आवास विभाग ने रिक्शा-ठेला चालक, वेंडर्स और फुटपाथ दुकानदारों के बीच मास्क और साबुन वितरण करने का फैसला लिया है. इसी के तहत नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन ने उनके बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 13, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

नवादाःनगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र सुमन ने शनिवार को जरूरतमंदों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया. उन्होंने शहरी क्षेत्र के वेंडर्स, ठेला-रिक्शा चालक और फुटपाथ पर दुकान लागने वाले लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया.

नगर विकास एवं आवास विभाग की पहल
देवेंद्र सुमन ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार रिक्शा-ठेला चालक, वेंडर्स और फुटपाथ दुकानदारों का सर्वेक्षण कराया गया. जिसके तहत करीब 2500 जरूरतमंदों का नाम जोड़ा गया है. उनके बीच 4 मास्क और एक साबुन का वितरण करतने का काम शनिवार से शुरू किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

4 मास्क और एक साबुन का वितरण
बता दें कि रिक्शा-ठेला चालक, फुटपाथ दुकानदार और वेंडर्स के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा है. इसी के मद्देनजर नगर विकास एवं आवास विभाग ने उनके बीच 4 मास्क और एक साबुन वितरण करने का निर्णय लिया है. नवादा सहित पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details