बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः मत्स्य विभाग परिसर में गंदगी का अंबार, बदबूदार पानी से हवा हो रही प्रदूषित - Fisheries Officer Iqbal Hussain

इकबाल हुसैन ने कहा की विभाग की ओर से एक सप्ताह के अंदर एस्टीमेट बनाकर प्रशासन को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाउंड्री बन जाने के बाद यहां बाहर के लोग कूड़ा नहीं फेंक सकेंगे. वहीं नाली का निर्माण हो जाने पर पानी जमा होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.

नवादा
नवादा

By

Published : Jan 28, 2020, 8:45 AM IST

नवादाः जिले के मत्स्य विभाग परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां से सटे कॉलोनियां का गंदा पानी परिसर में बहता रहता है. पानी और कूड़ा जमा होने से यहां के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. वहीं, बदबूदार पानी से यहां का वातावरण दूषित बनता जा रहा है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

ग्रामीणों को होती है परेशानी
परिसर में फैली गंदगी से विभाग के कर्मियों के साथ-साथ विभागीय कार्य से आनेवाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है. मामले में जिला मत्स्य पदाधिकारी इकबाल हुसैन ने कहा कि इससे निजात पाने के लिए एस्टीमेट पहले भी बनाया गया था. लेकिन किसी कारणवश नहीं पूरा नहीं हो सका.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है इनका कहना?
इकबाल हुसैन ने कहा की विभाग की ओर से एक सप्ताह के अंदर एस्टीमेट बनाकर प्रशासन को भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाउंड्री बन जाने के बाद यहां बाहर के लोग कूड़ा नहीं फेंक सकेंगे. वहीं नाली का निर्माण हो जाने पर पानी जमा होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details