नवादा: जिले में एसएसबी के 29वीं वाहिनी टीम की ओर से फतेहपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर लोकेश कुमार और एसपी कुमार आलोक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 36 पीस डेटोनेटर, 41 पावर जेल और एक रायफल बरामद किया है.
SSB और पुलिस की संयुक्त टीम का सर्च ऑपरेशन, रायफल समेत 36 डेटोनेटर बरामद
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नवादा के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया. मौके से 36 पीस डेटोनेटर, 41 पावर जेल और एक भरमार रायफल बरामद किया है.
जंगली इलाके में चलाया गया सर्च अभियान
नवादा के गोविंदपुर थाना कोल महादेव डैम के पास में जंगली इलाके में ये अभियान चलाया गया. एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कॉल महादेव और ककोलत इलाके से नक्सली गतिविधि की सूचना आ रही थी. इसे लेकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
किसी की गिरफ्तारी होने की खबर नहीं
रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर एसएसबी, रझौली एसटीएफ और थाने ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर ये सफलता हासिल की. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.