बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा डीएम ने उठाया बड़ा कदम, 4 दिन के लिए जिले में कंप्लीट लॉकडाउन - नवादा में लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए नवादा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है. अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने की दिशा में काम चल रहा है. पॉजिटिव मरीज मिलने पर उन्हें मेडिकल किट मुहैया कराई जा रही है. साथ ही संक्रमितों के इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

nawada
नवादा डीएम ने उठाया बड़ा कदम,

By

Published : Apr 26, 2021, 8:14 PM IST

नवादा:बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. राजधानी पटना के आलावा अन्य जिलों में भी कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है. कोरोना की रोकथाम को लेकर नवादा के डीएम ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने चार दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन का ऐलान किया है. डीएम ने वर्चुअल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें..बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

चार दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
नवादा के जिलाधिकारी ने यशपाल मीणा ने चार दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. उन्होंने फिलहाल 4 दिन के लिए यह निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि आगामी शुक्रवार से लेकर सोमवार तक सारे बाजार बंद रहेंगे. सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें..हॉस्पिटल फुल, कम से कम श्मशान में तो जगह दिलवा दे सरकार, जनता इसी को विकास मान लेगी- कांग्रेस

'कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए केवल जरूरी सामानों की दुकानों को खोला जायेगा. मेडिकल, दूध, किराना दुकान आदि के दूकान खुले रहेंगे. सब्जी बाजार के लिए समय तय किया जायेगा. -यशपाल मीणा, जिलाधिकारी


दुकानों के लिए दिशा-निर्देश जारी
नवादा में प्रखंड के भी बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी कदम उठाए गए हैं. दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी है. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details