नवादाः जिले में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है. जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गया है. कोई इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है तो कोई दुर्घटना मान रहा है. शव बरामद होने के 12 घंटे बाद भी इसकी पहचान नहीं हो सकी है.
नवादाः रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - नवादा रेलवे स्टेशन
नवादा रेलवे स्टेशन के उतरी आउटर सिग्नल के पास जीआरपी को एक सिर कटी लाश बरामद हुई. लाश बरामद होने के 12 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
नवादा स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास मिला शव
दरअसल नवादा रेलवे स्टेशन के उतरी आउटर सिग्नल के पास जीआरपी को एक सिर कटी लाश बरामद हुई. उसके बाद जीआरपी ने सिर और धर को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना फैलते ही आसपास से भारी संख्या में लोग शव देखने पहुंच गए. लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका. इलाके में घटना के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
शव की नहीं हो सकी पहचान
जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त होने के बाद ही कुछ भी कहना संभव हो पाएगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.