बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

अकबरपुर थाना अंतर्गत दक्षिण हनुमानगढ़ पुल के पास से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

nawada
nawada

By

Published : Dec 28, 2020, 4:07 AM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत दक्षिण हनुमानगढ़ पुल के पास से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि स्थानीय लोगों की नजर पुल के पास महिला के शव पर पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. वहीं हरसंभव प्रयास के बावजूद शव की पहचान नहीं हो पायी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि मृत महिला के शरीर पर कहीं मारपीट का निशान नहीं पाया गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. फिलहाल शव की पहचान का प्रयास जारी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details