नवादा : बिहार के नवादा जिले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिले के पकरीबरावां पुलिस, धमौल पुलिस के साथ स्वाट की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में टीम ने पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (Cyber Criminals Arrested in Nawada) किया है. साथ ही बाइक, लैपटॉप, मोबाइल समेत साइबर अपराध में प्रयुक्त कई सामानों को भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें - Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ
पकरीबरावां ही नहीं जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. टीम में पकरीबरावां थाना की पुलिस, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार के साथ धमौल पुलिस के अलावे स्वाट के जवान शामिल रहे. पुलिस को सूचना मिली कि थालपोश में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी जुटे हैं. एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में पकरीबरावां पुलिस, धमौल पुलिस के साथ स्वाट की एक टीम गठित की गई.
इस बीच गठित टीम द्वारा तुरंत थालपोश में ट्यूबवेल के पास बागीचे में छापेमारी की गई. गांव के खेत में जमे साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान जवानों ने खदेड़कर 30 अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई. हालांकि कई अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक बाइक, 3 लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए. पुलिस सभी अपराधियों को पकड़कर थाना लाई. वहीं खदेड़ने के क्रम पुलिस के एक जवान का मोबाइल पानी में गिर गया.