बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navada News: नवादा में कैश और लैपटाॅप के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, महत्वपूर्ण डाटा भी बरामद - नवादा में साइबर अपराध

नवादा में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को लाखों रुपए नकद समेत लैपटाॅप, मोबाइल के साथ गिरफ्तार (Cyber criminal arrested with cash and laptop ) किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों को धर दबोचा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 9:29 PM IST

नवादा :बिहार के नवादा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस को पड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. इसमें पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (Cyber criminal arrested in Nawada) किया गया है. इसके अलावा उनके पास से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद सहित साइबर अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली लैपटॉप, मोबाइल आदि भी बरामद की गई है. यह मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ टोला बेलदरिया का है.

ये भी पढ़ेंः Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ

पांच युवक लैपटाॅप और नकदी के साथ गिरफ्तारः घटना के संबंध में पकरीबरावां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ टोला बेलदरिया में छापेमारी की गई. यहां छापेमारी में साइबर अपराध में लिप्त पांच युवकों को लैपटॉप, मोबाइल तथा कई लोगों के डाटा सहित नकद डेढ़ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि अपसढ टोला में साइबर अपराधियों के जमघट और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी.

सोशल मीडिया से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगीःअपराधियों ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लोन दिलाने के नाम पर लोगों का डाटा एकत्रित कर हम लोग साइबर ठगी का काम करते हैं. इन सभी अपराधियों के पास से एचपी कंपनी का एक लैपटॉप, आठ एंड्राॅयड फोन और नकद भी बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में अपसढ टोला बेलदरिया के श्याम किशोर चौहान के पुत्र दिवाकर कुमार, रामचरण चौहान के पुत्र अशोक कुमार, रामशरण चौहान के पुत्र रतन कुमार पकरीबरावां थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी मोचन चौहान के पुत्र शैलेंद्र चौहान तथा अपसढ टोला बेलवरिया के हीं श्याम किशोर चौहान के पुत्र अजय कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार

"गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ टोला बेलदरिया में छापेमारी की गई. यहां छापेमारी में साइबर अपराध में लिप्त पांच युवकों को लैपटॉप, मोबाइल तथा कई लोगों के डाटा सहित नकद डेढ़ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया" - महेश चौधरी, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details